
देहरादून: शहर के देहराखास इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. शादी के ट्रायंंगल में पति-पत्नी की हत्या हुई है. हत्या करने वाले आरोपी से भी महिला ने शादी की थी. शादी के बाद से ही महिला और दोनों पतियों के बीच झगड़ा होता था.
पुलिस के अनुसार देवर्षि एनक्लेव में मजदूरी करने वाली सपना दो पुरुषों के साथ रहती थी. दोनों मजदूर बबलू और हरिद्वारी सपना पर अपना अधिकार जताते थे. दोनों का शादी को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. बीती रात दोनों मजदूरों ने पहले खूब शराब पी. फिर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि हरिद्वारी ने पास ही रखे रोटी बनाने वाले तवे से बबलू और सपना पर वार करना शुरू कर दिया. इस घटना में दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी हरिद्वारी को अरेस्ट कर लिया है. पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के देहराखास की घटना से देहरादून वासी सहमे हुए हैं. इस मामले को लेकर एसएसपी दोपहर में प्रेस वार्ता करेंगे.