
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने जिंदा मोर्टार के गोले को निष्क्रिय कर एक बड़े हादसे को टाल दिया।
पुलिस ने कहा कि कठुआ जिले में हीरानगर तहसील के पाटी मेहरू गांव में स्थानीय लोगों ने मोर्टार के दो गोले देखे और उन्होंने समीप के पुलिस थाने को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस और बीएसएफ की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए मोर्टार के दोनों गोलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।