
हर व्यक्ति सोते समय सपना देखता है जो एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. कई सपने बहुत अच्छे होते हैं परंतु कई सपने इतने भयावह होते हैं कि उनकी वजह से हमारी दिनचर्या पर काफी इफेक्ट पड़ता है. ये सब ने मनुष्य को उसके आने वाले समय के लिए सचेत करते हैं. ये सपने संकेत देते हैं कि आपके साथ क्या शुभ और क्या अशुभ घटना होने वाली है. कई बार एक ही सपना बार बार देखने से लोगों के मन में डर बैठ जाता है. डरावने सपने से बचने के लिए चाइनीस वास्तु शास्त्र में ड्रीमकैचर के बारे में विस्तार से बताया गया है.
ड्रीम कैचर बेहद खूबसूरत दिखने वाले हैंगिंग एलिमेंट्स होते हैं. इनमें बेहद रंग-बिरंगे और खूबसूरत पंख लगे होते हैं. दिखने में आकर्षित ड्रीम कैचर को घर में सजावट के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. फेंगशुई में इसे लगाने के कई फायदे बताए गए हैं.
फेंगशुई के अनुसार जो व्यक्ति अपने घर में प्रेम के अक्षर लगाते हैं उनके घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है.
3. बुरे सपनों से छुटकारा
फेंगशुई में मान्यता है कि जिन व्यक्ति को लगातार बुरे और डरावने सपने आते हैं उन्हें अपने घर में ड्रीमकैचर लगाना चाहिए. ऐसा करने से उस व्यक्ति को बुरे सपनों से छुटकारा मिल सकता है.
4. दूर होता है वास्तु दोष
चाइनीस वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में ड्रीमकैचर होता है. उस घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है.
5. किस दिशा में लगाएं ड्रीम कैचर
फेंगशुई के अनुसार ड्रीमकैचर को लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा घर की दक्षिण पश्चिम दिशा को माना गया है. इसके अलावा आप इसे बच्चों के बेडरूम में भी लगा सकते हैं.
6. इस जगह ना लगाएं
फेंगशुई के अनुसार ड्रीमकैचर को कभी भी रसोई घर या फिर बाथरूम में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से इसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं.