
बंगापानी (पिथौरागढ़)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बंगापानी में पिछले डेढ़ साल से पासबुक एंट्री करने वाली मशीन खराब है। इस कारण यहां से पासबुक में एंट्री नहीं हो पा रही है। इससे लोगों को लेन-देन का पता नहीं चल पा रहा है। इंटरनेट सेवा बदहाल होने से पिछले डेढ़ साल से यहां खाते भी नहीं खुल पा रहे हैं।
बंगापानी तहसील के एसबीआई में डेढ़ साल से पासबुक इंट्री मशीन खराब होने से लोग परेशान हैं। गोरीछाल के ग्राम सभा आलम, दारमा, मवानी दवानी, शिलिंग, खर्तोली, सिरतोला, सेरा टांगा, लोदी, बिंदी, गोल्फा, बोना, तोमिक, ढुनामाणी, जाराजिबली, बंगापानी, मदरमा, धामीगांव, घुरुडी, बांसबगड़, लुमती के लोग बहुत परेशान हैं। सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम दानू ने बताया कि बैंक में लोगों के खाते भी नहीं खुल रहे हैं। इससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
पास बुक में इंट्री न होने से खाते में लेने देने प्रक्रिया का कुछ भी खाताधारकों को पता नहीं चल पा रहा है। इससे खाताधारक परेशान हैं। उन्होंने बैंक प्रबंधक और डीएम डॉ. आशीष चौहान को ज्ञापन सौंपकर समस्या सुलझाने की मांग की है।