
पिथौरागढ़ : जिले में खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं। नियमों को ताक पर रख मनमाने ढंग से खनन किया जा रहा है। नदी तटों पर लोडर मशीन लगाकर सड़कें बनाई जा रही हैं। सरयू नदी तट पर रातोंरात सड़क बना दिए जाने से नाराज घाट क्षेत्र के राड़ी खूटी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को मुख्यालय पहुंच कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मनमानी पर रोक न लगाने पर उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरयू नदी में मनमाने ढंग से खनन किया जा रहा है। खनन करने वालों ने रातोंरात लोडर मशीन लगाकर नदी के बीच तक सड़क बना दी है, जिससे जल प्रवाह बाधित हो रहा है। निचले क्षेत्र में जल प्रवाह कम होने से जलीय जीव जंतुओं के लिए खतरा खड़ा हो गया है। मानसून काल में नदी का रुख पलटने की आशंका है, जिससे गांव के लोगों को खतरा झेलना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने अविलंब मनमाने ढंग से हो रहे खनन को रुकवाने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में नीरज सिंह, कैलाश कुमार, सुनील गिरी, लाल सिंह, बहादुर सिंह, प्रकाश संह, पंकज रावल, महेश रावल, गगन सिंह, अनिल, शंकर राम, दीवान सिंह, नवीन चंद, अशोक सिंह, गणेश सिह, हरीश सिंह, नरेंद्र सिंह आदि शामिल थे। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।