
अल्मोड़ा : राजस्व निरीक्षक, उपनिरीक्षकों ने अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान तहसीलों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा।
गुरुवार को जिले के अल्मोड़ा, भनोली, स्याल्दे, सोमेश्वर में पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उनकी प्रमुख मांगें समान कार्य के लिए समान वेतनमान, समान संसाधन, राजस्व निरीक्षक, रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों को एकीकृत किए जाने, 16वें बैच के राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण व राजस्व निरीक्षण क्षेत्र का पुर्नगठन, समवर्गीय कार्मिकों को स्वीकृत वेतनमान का लाभ 2006 से दिए जाने की मांग की हैं। कर्मियों ने कहा कि लंबे समय से वह अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। जिससे वह अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। जबरन आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।