
अल्मोड़ा: आगामी 13 दिसम्बर को देशभर के पैरामिलिट्री फोर्स के सेवानिवृत जवान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे.
इसके साथ ही वे एक लाख लोगों के हस्ताक्षर युक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन भी सौपेंगे. इस प्रदर्शन में प्रदेश से पैरामिलिट्री के सैकड़ों रिटायर जवान हिस्सा लेंगे.
वहीं, एक्स पैरामिलिट्री फोर्स कुमांऊ अध्यक्ष एम.एस. नेगी ने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को शहीद होने के बाद शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता है.
वहीं, उन्हें वन रैंक वन पेंशन के तहत लाभ भी नहीं मिलती है. उनकी मांग है कि उन्हें सेना की तरह ही सुविधाएं दिए जाएं, जैसे-जीएसटी में छूट, 2004 के बाद के जवानों का पेंशन, अर्द्धसैनिक कल्याण बोर्ड का गठन, एक्स सर्विसमेन का दर्जा आदि मांगो को लेकर पूरे देशभर से एक्स पैरामिलिट्री फोर्स के जवान 13 दिसंबर को दिल्ली मे धरना देंगे.