
डोईवाला: यथार्त रेस्टोरेंट के संचालक ने जौलीग्रांट चौकी इंचार्ज मुकेश डिमरी पर फ्री में खाना ना देने पर हंगामा और अभद्रता करने का आरोप लगाया. मामले में रेस्टोरेंट संचालक ने आरोपी चौकी इंचार्ज के खिलाफ डीजीपी और एसएसपी से शिकायत की है. वहीं, डीजीपी ने मामले में जांच बैठा दी है.
पैसे मांगने पर कॉन्स्टेबल गुस्सा करने लगा और उस समय भुगतान करके चला गया, लेकिन मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे चौकी प्रभारी मुकेश डिमरी अपने कई सिपाहियों के साथ सायरन बजाते हुए वाहन से पहुंचे और रेस्टोरेंट में आकर हंगामा करने लगे. रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि सभी सीसीटीवी फुटेज उनके पास मौजूद हैं.
रेस्टोरेंट संचालक ने आरोप लगाया कि जौलीग्रांट चौकी प्रभारी आए दिन अपने मित्रों को फ्री का भोजन करने के लिए भेजते रहते हैं. वहीं, संचालक की शादी की सालगिरह वाले दिन फ्री में भोजन ना देने पर देर रात चौकी इंचार्ज ने रेस्टोरेंट में आकर अभद्रता की. जिसके बाद से होटल का स्टाफ डरा हुआ है.