
मसूरी: संयुक्त कलाकार संगठन प्रतिनिधि समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मसूरी विंटर लाइन का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.
कलाकारों ने प्रशासन पर भेदभाव और अपमानित करने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर 24 दिसंबर को कलाकार बडोनी चौक पर 1 दिवसीय उपवास कर कार्निवाल का बहिष्कार करेंगे.
वहीं, कलाकारों का कहना है कि जिलाधिकारी अरुण चौधरी की अध्यक्षता में मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के कार्यक्रमों को लेकर मानदेय तय किया गया था.
लेकिन कार्निवाल की शुरुआत होने से 2 दिन पहले ही कलाकारों को बताई गई धनराशि को 3 गुना कम कर दिया गया, जिसको लेकर स्थानीय कलाकारों में काफी रोष है. ऐसे में कलाकारों ने एक दिवसीय उपवास पर बैठने की चेतावनी दी साथ ही कलाकारों ने कार्निवाल को बंद करने की भी मांग की.