National

राकेश झुनझुनवाला को दो शेयरों से एक दिन में हुईं 1000 करोड़ की कमाई

Rakesh Jhunjhunwala

शेयर बाजार (Share Market) से कमाई कर अरबों की दौलत जुटाने वालों में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नाम पहली कतार में आता है. इसी कारण उन्हें भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) का बिग बुल (Big Bull) भी कहा जाता है. झुनझुनवाला ने इस खिताब को एक बार फिर से सही साबित किया है. उनकी होल्डिंग में शामिल ज्यादातर शेयरों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली, लेकिन 02 स्टॉक में तो ऐसी शानदार उछाल आई कि एक ही दिन में झुनझुनवाला की दौलत करीब 1,061 करोड़ रुपये बढ़ गई.

झुनझुनवाला के दो पसंदीदा स्टॉक

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा वैल्यू वाले दो स्टॉक टाइटन (Titan) और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star Health And Allied Indsurance) हैं. कल के कारोबार में इन दोनों स्टॉक में बंपर उछाल देखने को मिली. टाटा समूह की कंपनी टाइटन के शेयरों में करीब 08 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली, तो स्टार हेल्थ का शेयर 16 फीसदी से ज्यादा उछलने में कामयाब रहा. भारत के वारेन बफेट के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला की टोटल नेटवर्थ में इन दो शेयरों का बड़ा योगदान है.

टाइटन में झुनझुनवाला के इतने शेयर

बीएसई पर कल टाइटन का शेयर 114.60 रुपये चढ़कर 2,128 रुपये पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह एक समय 2,170.95 रुपये तक गया था, जिसके हिसाब से इसकी इंट्रा-डे उछाल 7.8 फीसदी तक रही. पिछले एक साल में टाइटन का शेयर 23 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. अभी इसका मार्केट कैप 1,88,920 करोड़ रुपये है. इसका 52-वीक का हाई 2,767.55 रुपये है, जबकि 52-वीक लो 1.661.85 रुपये है. कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो इसमें राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास 5.05 फीसदी हिस्सेदारी है. इसका मतलब हुआ कि झुनझुनवाला परिवार के पास टाइटन के 4,48,50,970 शेयर हैं.

टाइटन ने बढ़ाई बिग बुल की दौलत

टाइटन ने चालू फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के दौरान बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज की. इस दौरान कंपनी की बिक्री 205 फीसदी बढ़ गई. कंपनी ने हर कैटेगरी में शानदार परफॉर्म किया. जबरदस्त रिजल्ट के चलते कल इसके शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिली. इस कारण टाइटन के शेयरों ने छलांग लगा दी. सिर्फ टाइटन की कल की उड़ान से झुनझुनवाला की दौलत 513.99 करोड़ रुपये बढ़ी.

स्टार हेल्थ से हुई इतनी कमाई

दूसरी ओर गुरुवार को स्टार हेल्थ का शेयर बीएसई पर 54.25 रुपये चढ़कर 530.20 रुपये पर बंद हुआ. अभी इसका मार्केट कैप करीब 30,544.83 करोड़ रुपये है. इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला के पास 82,882,958 शेयर हैं यानी 14.40 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 3.11 फीसदी यानी 17,870,977 शेयर हैं. इस तरह दोनों के पास मिलाकर स्टार हेल्थ की 17.5 फीसदी हिस्सेदारी यानी 100,753,935 शेयर हैं. इसमें आई तेजी से कल झुनझुनवाला की दौलत में 546.59 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.