
रुड़की: जिले में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. दरअसल मंगलवार को बरौनी से अंबाला जा रही हरिहर एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी आने से इंजन फेल हो गया.
जिस वजह से ट्रेन को करीब तीन घंटे लंढौरा स्टेशन पर खड़ा रखा गया. जिसके बाद सहारनपुर से मालगाड़ी का इंजन काट कर लंढौरा रेलवे स्टेशन पर लाकर ट्रेन में लगाया गया. जांच करने पर पता चला कि इंजन के डिस्क ब्रेक में खराबी आ गई थी.