
टिहरी: भारत के पहले सिंगल संस्पेंशन डोबरा-चांठी पुल के मास्टिक पर कई जगहों पर दरारें पड़ गई हैं. इससे मास्टिक बिछाने वाली गुप्ता कंपनी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. सालों के लंबे इंतजार के बाद मिले डोबरा-चांठी पुल पर बिछी मास्टिक की दरारों को देखकर ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंचनी शुरू हो गई हैं. ‘डोबरा चांठी सस्पेंशन ब्रिज’ के ऊपर बिछे मास्टिक के जोड़ों में दरार पड़ने से जनता में आक्रोश है. ग्रामीणों ने मास्टिक बिछाने वाली गुप्ता कंपनी के खिलाफ जांच करवाने की मांग की है. साल 2020 में बनकर तैयार हुए इस पुल पर छठवीं बार दरार पड़ी हैं.
मास्टिक के जोड़ों पर बार-बार पड़ रही दरारें: 8 नवंबर 2020 को डोबरा चांठी पुल का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था. तब से अभी तक इस पुल के ऊपर बिछाई गई मास्टिक पर 6 बार दरार पड़ गई हैं. हर बार गुप्ता कंपनी मास्टिक पर पड़ी दरार पर केमिकल भरकर लीपापोती कर देती है. लोगों का आरोप है कि 4 महीने पहले मास्टिक पर पड़ी दरार पर केमिकल भरकर गुप्ता कंपनी ने इतिश्री करके अपना पूरा पेमेंट लिया और चली गयी.
मामले में टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बौराड़ी को निर्देश दिए हैं कि पुल की मेंटेनेंस में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. इनको तत्काल ठीक करें वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी.