
पटना : संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में बिहार में भी आक्रोश की चिंगारी भड़क उठी है. आक्रोशित लोगों ने रविवार को एक पुलिस पोस्ट फूंक डाला.
राजधानी पटना के कारगिल चौक पर नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकरियों ने पुलिस पोस्ट में आग लगा दी. गांधी मैदान थाने के पुलिस अधीक्षक का सिर फटने की भी खबर है.
प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थर भी चलाए. इस दौरान कई पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी जख्मी हुए हैं. मीडियाकर्मियों और आम नागरिकों के वाहनों में भी आगजनी किए जाने की खबर है, जिससे लाखों की क्षति हुई है.
जानकारी के मुताबिक नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों में पटना विश्वविद्यालय के छात्रों की संख्या ज्यादा थी. शनिवार को उनके प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज का गुस्सा भी उनके अंदर था, जो आज देखने को मिला.