
रांची : झारखंड में भाजपा के चुनाव प्रचार को धार देने 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुमला जाएंगे, जहां वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड चुनाव के प्रभारी ओम माथुर ने आज यहां इस बात की पुष्टि की.
इस रैली में आसपास की पांच विधानसभा सीटों के लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की 25 नवंबर की गुमला की चुनावी सभा की तैयारियों पर वह स्वयं नजर रख रहे हैं.