Uttarakhand

उत्तराखंड के दो शिक्षकों को राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से किया सम्मानित

President honored two teachers of Uttarakhand

आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (teachers day on 5 september) पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान (National Awards to Teachers 2022) देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया. उत्तराखंड से हरिद्वार के प्रदीप नेगी और कुमाऊं से कौस्तुभ जोशी का चयन किया गया. जिन्हें शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया.

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.