
आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (teachers day on 5 september) पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान (National Awards to Teachers 2022) देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया. उत्तराखंड से हरिद्वार के प्रदीप नेगी और कुमाऊं से कौस्तुभ जोशी का चयन किया गया. जिन्हें शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया.
बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया जाता है. हर साल इसमें विभिन्न मानकों के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाता है. इस साल देशभर के तमाम शिक्षकों के साथ प्रदेश के 2 शिक्षकों को भी इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. शिक्षा दिवस के दिन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली विज्ञान भवन में किया गया.