
द्वाराहाट : ऐतिहासिक स्याल्दे बिखौती कौथिग को भव्य बनाने को रूपरेखा तय कर ली गई है। अव्यवस्था से बचने को विधायक मदन सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागों को पेयजल, बिजली व यातायात दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर नगाड़े-निषाण के साथ मेले में शामिल होने वाले ग्राम प्रतिनिधियों को पाच हजार रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। मेला मार्गो को विधायक निधि से संवारा जाएगा।
नगर पंचायत सभागार में सोमवार को पौराणिक स्याल्दे बिखौती मेले की तैयारी को बैठक हुई। इसमें आल, गरख व नौच्यूला धड़ों के साथ ही तमाम पंचायत प्रतिनिधि व सभासदों ने हिस्सा लिया। नवनिर्वाचित विधायक एवं मेला समिति संरक्षक मदन बिष्ट का गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक ने जल संस्थान को मेला स्थल पर पानी के चार टैंकर भेजने व अतिरिक्त स्टेंडपोस्ट लगाने के निर्देश दिए। कहा कि मेले के बाद समीक्षा बैठक की जाएगी। मेला समिति व नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश साह ने कहा अबकी दस नए स्टेंडपोस्ट लगाए जाएंगे। कौतिक को राजकीय मेला घोषित करने के भी प्रयास होंगे।
मेलाधिकारी एसडीएम जयवर्धन शर्मा ने कहा कि बिखौती मेला क्षेत्र में अतिक्त्रमण की शिकायत पर मुआयना किया जाएगा। शांति व्यवस्था को पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। वाहन मेला क्षेत्र से बाहर खड़े होंगे। विभागीय अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला, मेला समिति उपाध्यक्ष हेम रावत, सचिव नारायण रावत, गोविंद अधिकारी, डा. डीपी चौधरी, नरेंद्र अधिकारी, गिरीश चौधरी, जगत सिंह, लक्ष्मण किरौला, प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बिष्ट आदि ने भी विचार रखे।