
देहरादून: साल 2020 में औली में प्रस्तावित FIS स्कीइंग के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्कींइग फेडरेशन के मुख्य इंस्पेक्टर जेरार्ड बर्नाड पहुंचे थे. जिन्होंने औली स्कीइंग स्लोप के होमोलोगेशन का निरीक्षण किया. इसके अलावा बर्नाड ने रोप-वे के जरिए पूरे स्कीइंग क्षेत्र को भी देखा.