
प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) एक बार फिर गोवा के मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने आज गोवा के सीएम के रूप में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में शपथ ली. उनके साथ-साथ 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. इनमें विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश कैबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खौंटे और गोविंद गौडे शामिल हैं. तीन बार के विधायक सावंत ने गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली है. बीजेपी (BJP) ने 21 मार्च को सर्वसम्मति से सावंत को विधायक दल का प्रमुख चुना था.
इसके बाद शपथ ग्रहण के लिए 28 मार्च की तारीख तय की गई थी. यह शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) पणजी के पास स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया था. 48 वर्षीय सावंत उत्तरी गोवा के सांखालिम से विधायक हैं. 2017 में जब बीजेपी ने दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में गोवा में सरकार बनाई थी, तब उन्हें विधानसभा अध्यक्ष चुना गया था. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के सीएम मोनहर लाल खट्टर और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी शामिल हुए.