
देहरादूनः राज्य में मौसम दिन प्रतिदिन मौसम करवट ले रहा है. प्रदेश के मैदानी जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा.
वहीं बात प्रदेश के पहाड़ी जनपदों की करें तो कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के तहत उत्तराखंड के ऊंचाई वाले जनपदों जैसे पिथौरागढ़, उत्तरकाशी चमोली तथा रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है.