Hope

भिक्षा मांगने वाले बच्चों के लिए पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन मुक्ति अभियान

देहरादूनः उत्तराखंड में बच्चों की भिक्षावृत्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुक्ति (Uttarakhand Police Operation Mukti) अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सड़कों पर भिक्षा मांगने वाले बच्चों को भिक्षा से हटाकर शिक्षा की मुख्यधारा (educating children who beg) से जोड़ना है. इसी के तहत सोमवार को देहरादून पुलिस ने शहर में ऑपरेशन मुक्ति को लेकर रैली निकाली. एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar flagged off the rally) रवाना किया. रैली में पुलिस के साथ स्कूली बच्चे और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग भी शामिल हुए.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि देहरादून पुलिस अब इस मुहीम को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाना चाहती है. देहरादून पुलिस अभी तक 400 बच्चों को चिन्हित कर चुकी है. इनका स्कूलों में पुलिस दाखिला कराएगी. पुलिस का वर्तमान में जन जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है. इन 400 बच्चों को अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन दिलाया जाएगा. साथ ही कोई भी बच्चों से जबरदस्ती भिक्षावृत्ति करवा रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.