
रुड़की: गोवंश संरक्षण स्क्वायड ने एक लोडर से करीब दो क्विंटल गोमांस बरामद किया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार है। बुधवार सुबह गोवंश संरक्षण स्क्वायड को सूचना मिली थी कि सोहलपुर गाडा गांव की तरफ से रामपुर गांव में एक लोडर से गोमांस लाया जा रहा है। सूचना पर स्क्वायड के उप निरीक्षक आशीष कुमार की टीम ने रामपुर गांव के पास घेराबंदी कर दी। इस दौरान स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। टीम ने घेराबंदी करते हुए रामपुर गांव के पास लोडर रोक लिया। इसी दौरान दो आरोपित वहां से भाग निकले। पुलिस ने मौके से आकिल निवासी रामपुर को गिरफ्तार किया है।
लोडर से पुलिस ने दो क्विंटल गोमांस बरामद कर लिया। पुलिस लोडर को कोतवाली गंगनहर ले आई। लोडर सीज कर दिया गया है। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम के उप निरीक्षक आशीष कुमार की तहरीर पर आकिल निवासी रामपुर और दो अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।