
देहरादून: प्रेम नगर में बीते 7 अक्टूबर को देव ज्वेलर्स के मालिक से लाखों की लूटपाट हुई थी. जिसे करेंसी पूरी और सोनू यादव ने अंजाम दिया था.
वहीं, पुलिस अभीतक इस दोनों शातिरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. जबकि, पुलिस इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए सभी तरह की कोशिशें कर चुकी है. बावजूद इसके अभी भी पुलिस के हाथ खाली है.
बता दें कि प्रेम नगर में बीती 7 अक्टूबर को देव ज्वेलर्स के मालिक देवेंद्र कुमार से लाखों की लूटपाट हुई थी, इस वारदात को टॉप बाइकर्स में शुमार करेंसी पूरी और सोनू यादव ने अंजाम दिया था.
वहीं, पुलिस इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं, पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली से लेकर गोवा तक गई.
लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका. पुलिस ने दोनो आरोपियों पर 10-10 हजार के ईनाम भी घोषित कर चुकी है.