
हरादून: एसएसपी में देहरादून जिले में हुई चार चोरी की घटनाओं का खुलासा (Dehradun police revealed theft cases) किया है. यह चोरियां थाना विकास नगर, थाना क्लेमेंट टाउन और थाना ऋषिकेश में हुई थी. वहीं, चोरों के पास से चोरी का सामान और हथियार भी बरामद हुए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.
वहीं, साथ ही तीसरे मामले में थाना ऋषिकेश पुलिस और एसओजी देहात की संयुक्त टीम ने ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को चोरी में प्रयुक्त क्रेटा गाड़ी के साथ गिरफ्ता किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी व लाखों रुपए की नकदी बरामद की गई है. इस चोरी का मास्टरमाइंट पीड़ित का सगी मौसी का लड़का ही निकला.