
ई-नगेट्स ऑनलाइन गेम फ्रॉड के मामले में आमिर खान को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हाल के दिनों में ईडी ने भी छापेमारी कर करोड़ों रुपये की क्रिप्टो करेंसी जब्त की है. लेकिन अब तक जांचकर्ताओं को उसके साथी शुभोजीत श्रीमानी का पता चला है. वह फरार है. अब कोलकाता पुलिस ने उनके नाम पर लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक दुबई के बिजनेसमैन शुबोजीत इस गेम का बिजनेस विदेश से चलाते थे. ईडी ने छापेमारी कर करीब 17 करोड़ रुपये का नोट जब्त किया था.
ऑनलाइन गेम फ्रॉड के तार विदेशों से जुड़े
पुलिस जब कार्यालय में पहुंची, तो कार्यालय में कोई कर्मचारी नहीं था. लेकिन लैपटॉप, डेस्कटॉप अपने आप काम कर रहे थे. धोखाधड़ी का हाईटेक फर्जीवाड़ा इसकी पड़ताल करने पर सामने आया है. पूरा कार्यालय ऑटोमेटिक सिस्टम से चल रहा था. सारा काम विदेश से दूर से नियंत्रित किया जा रहा था और सब कुछ हाई-टेक तकनीक के जरिए किया जा रहा था. जांचकर्ताओं ने कार्यालय के सर्वर रूम से कई सिम बॉक्स बरामद किए. मालूम हो कि उन सिम से बैंक खाते जुड़े हुए हैं. वहां ओटीपी अपने आप जेनरेट हो जाता है.वह ओटीपी सिस्टम तक पहुंच जाता है. उसके बाद इस मामले में लेनदेन होती थी. पुलिस ने पहले ही इस मामले में कई मोबाइल भी जब्त किये हैं.