
देहरादून: राजधानी के थाना डालनवाला में बंद घर से चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.
देहरादून के म्यूनिसिपल रोड पर भवन स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. भवन स्वामी ने डालनवाला थाने में दी तहरीर में बताया कि उनके घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आकाश और मोहित को कर्जन रोड से 70 हजार की नकदी सहित चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 70 हजार नगद सहित एक आईपैड, कैमरे के साथ कीमती सोने के जेवरात बरामद किए.