Latest NewsNational

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 10वीं किस्त जारी की. उन्होंने 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की. साथ ही लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा. इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारी अर्थव्यवस्था की विकास दर 8 फीसदी से भी ज्यादा है. भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आया है.

पीएम ने कहा, हमारा विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है, जीएसटी कलेक्शन (India GST Collection) में भी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हुए हैं. निर्यात और विशेषकर कृषि के मामले में भी हमने नए प्रतिमान स्थापित किए हैं. कितने ही लोग देश के लिए अपना जीवन खपा रहे हैं, देश को बना रहे हैं. ये काम पहले भी करते थे, लेकिन इन्हें पहचान देने का काम अभी हुआ है. हर भारतीय की शक्ति आज सामूहिक रूप में परिवर्तित होकर देश के विकास को नई गति और नई ऊर्जा दे रही है.

यूपीआई से 70 लाख करोड़ का लेन-देन

उन्होंने कहा, 2021 में भारत ने करीब-करीब 70 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन सिर्फ UPI से किया है. आज भारत में 50,000 से ज्यादा स्टार्ट-अप्स काम कर रहे हैं. इनमें से 10,000 से ज्यादा स्टार्ट-अप्स तो पिछले 6 महीने में बने हैं. वर्ष 2022 में हमें अपनी गति को और तेज़ करना है. कोरोना (PM Modi on Coronavirus) की चुनौतियां हैं, लेकिन कोरोना भारत की रफ्तार नहीं रोक सकता है. भारत पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ कोरोना से भी लड़ेगा और अपने राष्ट्रीय हितों को भी पूरा करेगा.

कृषि अवशेषों से बायो फ्यूल

प्रधानमंत्री ने कहा, कृषि अवशेषों से बायो फ्यूल बनाने के लिए देशभर में कई नई यूनिट लगाई जा रही हैं. 7 साल पहले देश में हर साल 40 करोड़ लीटर से भी कम इथेनॉल का उत्पादन होता था. आज वही उत्पादन 340 करोड़ लीटर से भी ज्यादा हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान देश में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण की गति को नई धार देने वाला है. मेक इन इंडिया को नए आयाम देते हुए देश ने चिप निर्माण, सेमीकंडक्टर जैसे नए सेक्टर के लिए महत्वकांक्षी योजनाएं लागू की है.

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.