
संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के आखिरी हफ्ते के पहले दिन यानी आज केंद्र सरकार लोकसभा में चुनाव सुधार संबंधी विधेयक पेश करने वाली है. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू निचले सदन में चुनाव अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश करेंगे. इसके तहत मतदाता सूची में दोहराव और फर्जी मतदान रोकने के लिए वोटर कार्ड और सूची को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा. AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस विधेयक का विरोध करते हुए लोकसभा में नोटिस दिया है. वहीं सरकार सोमवार को लड़कियों की शादी की न्यूनतम कानूनी उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने संबंधी विधेयक भी पेश कर सकती है.
इसके अलावा लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. इस मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण पिछले कुछ दिनों में संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि विधेयकों पर चर्चा और पारित कराना सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा. संसद का मौजूदा शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा और अब इसकी कुल चार बैठक निर्धारित हैं.