
शिमला, एजेंसियां। इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को शिमला पहुंचे। पीएम मोदी ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से रैली करके चुनावी बिगुल बजा दिया है। शिमला के रिज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम माेदी ने जयराम सरकार की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र होने के कारण राज्य सरकार ने तेजी से वैक्सीनेशन किया। वैक्सीनेशन को लेकर जयराम सरकार अग्रिम पंक्ति में रही है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वच्छ नल से जल का लक्ष्य लगभग हासिल कर लिया है। जयराम के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश बहुत अच्छा काम कर रहा है। हर घर जल योजना में हिमाचल 90 प्रतिशत घरों को कवर कर चुका है। किन्नौर, लाहुल-स्पीति, चंबा व हमीरपुर जैसे जिलों में तो सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले भ्रष्टाचार को सरकार के एक अनिवार्य हिस्से के रूप में देखा जाता था। अब केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस (शून्य-सहिष्णुता ) की नीति है। प्रधानमंत्री बनने की आठवीं वर्षगांठ के मौके पर रिज मैदान में आयोजित रैली में मोदी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की सूची से नौ करोड़ फर्जी नामों को हटाया है।