
बागेश्वरः जिला अस्पताल बागेश्वर में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज कराने आते हैं. सुबह से लेकर दोपहर तक अस्पताल में काफी भीड़ रहती है. बाजवूद इसके मरीजों के बैठने के लिए पर्याप्त सुविधा मौजूद नहीं है. अस्पताल में बैंचों की कमी के कारण मरीजों को फर्श पर बैठना पड़ रहा है. लंबे समय से चली आ रही परेशानी को दूर करने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से भी ठोस इंतजामात नहीं किए जा रहे हैं.
वहीं, रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती ने बताया कि जिला अस्पताल बागेश्वर (District Hospital Bageshwar) में इस परेशानी को दूर करने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है. अस्पताल में इस तरह की परेशानियों से मरीजों और तीमारदारों को काफी दिक्कतें होती है. मामले का मुख्य चिकित्साधिकारी सुनीता टम्टा (Bageshwar CM Officer Sunita Tamta) को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए.
जिला अस्पताल में बैंचों की कमी को दूर करने के लिए करीब 20 बैंच खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिलाधिकारी इन दिनों अवकाश पर हैं. उनके आते ही अनुमोदन तैयार कर बैंच क्रय करने की कार्रवाई की जाएगी. – डॉ. सुनीता टम्टा, मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर