

सिमली: सिमली के निकटवर्ती गांवों में गुलदार के आवासीय बस्ती में दिखने से जनता दहशत में है। गुलदार ने दिनदहाड़े स्थानीय निवासी मनोज कुमार की गाय को अपना निवाला बना दिया। इससे पहले भी गुलदार कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है।
सिमली बाजार, औद्योगिक क्षेत्र राडखी, मजियाणी, टटासू सैण, टौण, डिम्मर और सिमली गांव में गुलदार का आतंक है। गुलदार का लगातार आबादी वाले गावों, बस्तियों, बाजारों, कस्बों में दिखाई देने से आमजन दहशत में हैं। स्थानीय निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि सिमली क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है।

बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही राडखी गांव के रामेश्वर प्रसाद के जंजीर में बंधे कुत्ते को सुबह नौ बजे गुलदार ने अपना शिकार बनाया। गुलदार अब तक आधा दर्जन से अधिक मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। यही नहीं गुलदार अपने शिकार की खोज में सुबह, दोपहर, शाम व रात को भी गांव की गोशाला के आसपास भटक रहा है, जिससे क्षेत्रीय जनता में दहशत है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।