
जयपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि विपक्षी पार्टिया देश मे अस्थिरता पैदा कर रही हैं और देश में भाईचारा बिगड़ने के काम कर रही है.
इंद्रेश कुमार विश्व संवाद केंद्र द्वारा रविवार को ‘संशोधित नागरिकता कानून तथ्य एवं हमारा कर्तव्य’ विषय पर आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोंधित कर रहे थे.
इस दौरान कुमार ने कहा कि जो लोग संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे, वे जब सत्ता में थे तो देश को आगे नहीं बढ़ने दिया और अब वे इसका विरोध कर रहे हैं.