
अगर आप OnePlus लवर हैं और लंबे समत से नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर अपने पुरान फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. दरअसल, OnePlus 9 Pro, OnePlus 9, OnePlus Nord CE 5G सभी भारत में ई-कॉमर्स साइटों पर 8,000 रुपये तक के ICICI बैंक डिस्काउंट के साथ लिस्टेड हैं. वनप्लस 9 रेंज पर ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए 8,000 रुपये की तत्काल छूट, जबकि वनप्लस नॉर्ड सीई पर ICICI बैंक कार्ड ट्रांजेक्शन के साथ 1,500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. ये सभी डील्स OnePlus.in पर लाइव हैं. अमेज़न आईसीआईसीआई बैंक के डिस्काउंट के अलावा कूपन डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है. ईकॉमर्स दिग्गज ने OnePlus 9 Pro, OnePlus 9, OnePlus Nord CE 5G फोन पर कूपन डिस्काउंट लिस्ट किया है.
OnePlus 9 डील
वनप्लस 9 ईएमआई पर आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदे जाने पर 8000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है. ICIC बैंक वनप्लस 9 पर भी नौ महीने की नो-कॉस्ट EMI की पेशकश कर रहा है. यह डील OnePlus.in पर लाइव है. अमेज़न इसके अलावा 5,000 रुपये का कूपन कोड भी दे रहा है जो यूजर्स को चेकआउट पर अपफ्रंट डिस्काउंट देता है. अगर दोनों ऑफर्स Amazon पर उपलब्ध हैं, तो OnePlus 9 को 13000 रुपये की कीमत में कटौती के साथ खरीदा जा सकता है. भारत में वनप्लस 9 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है. 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 49,999, जबकि इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 54,999 रुपये है. यह आर्कटिक स्काई, एस्ट्रल ब्लैक और विंटर मिस्ट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.