
रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में कुछ लोगों से शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर 17 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई है. पीड़ितों ने रामनगर कोतवाली में पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी हैं.
वहीं रियाज अहमद के साथ उसके साथ मोहम्मद साहिल, मोहम्मद जीशान और सुरेश अग्रवाल उर्फ अजय ने भी ये ऐप डाउनलॉड उसके जरिए शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट किया. रियाज अहमद से मुताबिक सभी दोस्तों ने मिलकर करीब 17 लाख रुपए ऐप के जरिए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ऐप चलना बंद हो गया. रियाज अहमद और उसके दोस्तों ने ऐप के कस्टरमर केयर नंबर पर भी कॉल किया, लेकिन वो भी बंद आ रहा था. आखिर में रियाज अहमद और उसके दोस्तों को अहसास हुआ की उनके साथ ठगी हुई है. इसके बाद उन्होंने थाने में पूरे में मामले की शिकायत की.