
नैनीताल। क्रिसमस वीकेंड के मौके पर सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है पर्यटक नैनीताल की वादियों का लुफ्त उठाने के लिए देशभर के शहरों से यहां पहुंचने लगा है। पर्यटको का नैनीताल के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल केव गार्डन पर तांता लगना शुरू हो गया है। सुबह से ही पर्यटक के स्थल पहुंच रहे हैं और यहां की पैंथर केव, टाइगर केव, पोक्युपाईन केव समेत यहां के सुंदर स्थलों का भ्रमण कर रहा है इसके अलावा पर्यटक हिमालय दर्शन,नैनी झील बॉटनिकल गार्डन समेत आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर रहा है।
पर्यटकों की आमद से नैनीताल के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर उत्साह देखा जा रहा है होटल एसोसिएशन के सचिव दिग्विजय बिष्ट बताते हैं कि क्रिसमस और नए साल के दौरान होने वाले वीकेंड पर करीब 50 से 80% तक होटल फुल हो चुके हैं। और सभी कारोबारियों को नए साल के मौके पर बेहतर पर्यटन कारोबार की उम्मीद है।