
उत्तरकाशी : जिले के विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को पीएमओ ऑफिस के नाम पर फर्जी कॉल आ रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कॉल आने पर पीड़ित व्यक्ति तत्काल उनसे संपर्क करें, ताकि जल्द उस पर कार्रवाई की जा सके।
जिले में एक जिला स्तरीय अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन से उन्हें लगातार पीएमओ ऑफिस के नाम से फोन आ रहा है। जिसमें व्यक्ति बता रहा है कि पीएमओ ऑफिस में तुम्हारी शिकायत आई है। तुम जल्दी मिलो। उन्होंने बताया कि जब फोन के बारे में अपने समकक्ष अधिकारियों से चर्चा की तो उन्होंने भी इस तरह के फोन आने की बात कही है। मामले में एसपी अर्पण यदुवंशी का कहना है कि यदि किसी अधिकारी को ऐसा फोन आ रहा है तो वे उस नंबर को पुलिस को दें, ताकि उस पर जल्द कार्रवाई हो सके।