श्रीनगर में हुआ 8 राज्यों के कलाकारों का ‘ऑक्टेव फेस्टिवल ऑफ नॉर्थ ईस्ट’ का उद्घाटन

श्रीनगर: भारत सरकार द्वारा तीन दिवसीय ऑक्टेव फेस्टिवल ऑफ द नॉर्थ ईस्ट का आयोजन श्रीनगर में चल रहा है. इस फेस्टिवल का उद्घाटन सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया. इस फेस्टिवल में 8 राज्यों के कलाकर शिरकत कर रहे हैं. जिसमें असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर एवं सिक्किम के 250 से ज्यादा कलाकार शामिल हैं.
ऑक्टेव फेस्टिवल ऑफ द नॉर्थ ईस्ट कार्यक्रम के पहले दिन असम, नागालैंड, मणिपुर के सांस्कृतिक लोक नृत्यों का आयोजन किया गया. जिसे देखने के लिये सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. लोगों ने आयोजित कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.
इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अन्य राज्यों की संस्कृति को एक दूसरे के साथ साझा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इससे पर्यटन की संभावनाएं बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्टेव फेस्टिवल के जरिये उत्तराखंड के लोग भी नॉर्थ ईस्ट की लोक संस्कृति को समझ पाएंगे.