
वन विभाग के लिए सिरदर्द बन चुके वन तस्करों मौसम अली पुत्र कमरुद्दीन व सफीक पुत्र भोलू नाम के वन तस्करों की तलाश वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम लंबे समय से कर रही थी. ये वन तस्कर कुछ समय से डोईवाला के आसपास के जंगलों से खैर के पेड़ों को काटकर गाड़ी में भरकर भाग जाते थे. इस तरह इन वन तस्कर ने अपने गिरोह के लोगों के साथ मिलकर खैर के दर्जनों पेड़ों पर आरी चलाकर उन्हें अपना निशाना बनाया था.
लच्छीवाला और बड़कोट रेंज के वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर इन वन तस्करों को पकड़ने के लिए उनके घर में दबिश दी. सोमवार को दो वन तस्करों को उनके घर से घर से दबोचा ओर डोईवाला ले आई. बड़कोट वन रेंज अधिकारी धीरज रावत ने बताया कि मौसम अली पुत्र कमरुद्दीन मुख्य वन तस्कर है और बेहद शातिर किस्म का है. मौसम अपने साथियों के साथ मिलकर खैर के पेड़ों को काटकर पिकअप में डालकर फरार हो जाता था.
29 सितंबर को सूचना पाकर जब पेड़ों को भरते समय इसका पीछा किया गया तो यह तस्कर दो वनकर्मियों की स्कूटी में टक्कर मारकर फरार हो गया था. एक वनकर्मी महेंद्र सिंह चौहान को चोट भी आ गई थी. वहीं दूसरा वनकर्मी अभिषेक भी गड्ढे में गिर गया था. वन रेंज अधिकारी ने बताया कि इस शातिर किस्म के वन तस्कर को सोमवार की रात को पुलिस की मदद से उसके घर से धर दबोचा.