
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper leak) मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने सख्त नजर आ रहे हैं. उनका साफ कहना है कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा. कोई कितना भी ताकतवर न हो उसे जेल में डालने का काम किया जाएगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने बहुचर्चित चयन आयोग भर्ती परीक्षा मामले में खुलकर बयान दिया. उन्होंने साफतौर पर कहा कि एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ा जाएगा. साथ ही कहा कि युवाओं को नौकरी के लिए देरी न हो, इसके लिए भी व्यवस्था भी की जा रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में कड़ी कार्रवाई हो सकती है. उधर, उत्तराखंड एसटीएफ मामले में तेजी से जांच में जुटी है.
हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच कराने की मांग कर चुकी कांग्रेसः कांग्रेस ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक में हुई धांधली की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराने की मांग उठाई है. कांग्रेस का कहना है कि हाकम सिंह की तस्वीरें सीएम पुष्कर धामी से लेकर बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ नजर आ रही है. ऐसे में जांच प्रभावित हो सकती है. लिहाजा, मामले में बड़े मगरमच्छ जो सफेदपोश हैं, उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए.