
हैदराबाद। रचिन रविंद्र (97),केन विलियम्सन (54 रिटायर्ड नाबाद),डैरिल मिचेल (59 रिटायर्ड नाबाद) और मार्क चैपमैन (65 रन नाबाद) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को यहां विश्व कप के वार्मअप मैच में पाकिस्तान के विशाल स्कोर को बौना साबित करते हुये मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 345 रन बनाये जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 43.4 ओवरो में विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। रचिन एक दिवसीय शतक बनाने से चूक गये मगर मात्र 72 गेंदों की पारी में उन्होने 16 चौके और एक छक्का लगाकर विरोधी टीमों को अपने फार्म की सूचना दे डाली।
अपने स्ट्राइक गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गैरमौजूदगी में मैदान पर उतरी पाकिस्तान टीम के गेंदबाज न्यूजीलैंड के सामने ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। उसामा मीर ने दो विकेट झटके वहीं हसन अली,आगा सलमान और मो वसीम को एक एक विकेट मिला। हारिस रउफ ने मात्र चार ओवर डाले और 36 रन लुटाये।
इससे पहले मोहम्मद रिजवान ने 103 रन ठोक कर अपने आत्मविश्वास में इजाफा किया। वह रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटे। इसके अलावा कप्तान बाबर आजम ने 80 और सउद शकील ने 75 रन बनाये। मिचेन सेंटनर के हाथ दो विकेट लगे जबकि मेट हेनरी और जेम्स नीसम ने एक एक विकेट झटका। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की रफ्तार को थामने के लिये अपने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था।