
पंतनगर : गोविद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के प्रसार शिक्षा निदेशालय के ट्रीट प्रक्षेत्र पर कुलपति डा. तेज प्रताप ने जैविक खेती से उत्पादित उत्पाद का अवलोकन कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रसार शिक्षा निदेशालय के कृषि विज्ञान केंद्र किसानों को नई तकनीकों के बारे में जानकारी देते आ रहे हैं। निदेशालय ने कम लागत में हैचरी की नई तकनीक तैयार की है। इसे अपनाकर किसान अत्यधिक लाभ अर्जित कर सकते है। इस संरचना को विद्यार्थी स्टार्टअप के रूप में अपनाकर एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के नए आयाम स्थापित कर सकेंगे।
ट्रीट प्रक्षेत्र पर विद्यार्थियों को कुक्कुट पालन, मशरूम एवं जैविक खेती तकनीक से संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है। जिससे आगामी वर्षों में विद्यार्थी इन तकनीकों का उपयोग कृषि शोध कार्यों में कर सकेंगे। निदेशक प्रसार शिक्षा डा. अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि हैचरी की नई तकनीक से कम लागत में कृषक स्वयं अपने प्रक्षेत्र में रोजगार के लिए तैयार कर सकते है। यह किसानों के लिए काफी फायदेमंद है। निदेशक संचार, डा. एसके बंसल आदि मौजूद थे।
पोस्टर प्रतियोगिता में निकिता ने मारी बाजी : गोविद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के गृह विज्ञान महाविद्यालय में शहीद दिवस पर आयोजित पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कूची, पेंसिल से कैनवास पर उकेर कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रतियोगिता में निकिता गौतम ने प्रथम, अमित सिंह रावत ने द्वितीय एवं भावना बसेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टाफ काउंसलर, टीए खस्तगीर एवं को-स्टाफ काउंसलर डा. शेफाली मैसी का अहम योगदान रहा। गृह विज्ञान महाविद्यालय की डीन डा. अल्का गोयल ने विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।