हिम क्रीड़ा केंद्र औली की ढलानों पर फरवरी में होगी नेशनल स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड प्रतियोगिता

गोपेश्वर : चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र औली की नंदादेवी इंटरनेशनल ढलानों पर सात से नौ फरवरी तक नेशनल स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड प्रतियोगिता होनी है। इसके लिए उत्तराखंड की टीम यहां पर जमकर अभ्यास कर रही है। उत्तराखंड सरकार पहले ही एक करोड़ का बजट विंटर गेम्स के सफल आयोजन के लिए स्वीकृत कर चुकी है। औली की मेजबानी में होने जा रहे इस तीन दिवसीय नेशनल विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड की 38 सदस्यीय टीम एथलीट कोच दिनेश भट्ट के मार्गदर्शन में औली की बर्फीली ढलानों पर जमकर पसीना बहा रही है। उत्तराखंड टीम के कोआर्डिनेटर रविद्र कंडारी ने बताया कि प्रदेश की टीम औली में अभ्यास कर रही है।
स्लोप पर अभ्यास कर रहे उत्तराखंड के होनहार महिला अल्पाइन स्कीइंग एथलीट मानसी और सीनियर एथलीट निखिल कवांण ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वे औली की ढलानों पर खूब मेहनत कर रहे हैं। स्कीइंग कोच हमें बेहतर तकनीक और टाइमिंग के गुरु सिखा रहे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो इस बार उत्तराखंड की मेजबानी में टीम बढि़या प्रदर्शन करेगी। वहीं इस आयोजन से उत्तराखंड में विंटर गेम्स को भी पंख लगेंगे। साथ ही क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।