
कोटद्वार: बुली बाई एप मामले (Bulli Bai App case) में मुंबई पुलिस का एक्शन हुआ है. उत्तराखंड से एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने पौड़ी जिले के कोटद्वार से गिरफ्तार किया है. 21 साल के इस युवक का नाम शुभम रावत बताया जा रहा है. इस मामले में अब तक तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. एक गिरफ्तारी बेंगलुरू से और दो उत्तराखंड से हुई हैं.
मुंबई पुलिस की टीम ने कोटद्वार के नींबूचौड़ इलाके से 21 साल के शुभम रावत को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आया शुभम दिल्ली के कॉलेज में पढ़ता है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.