
उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC Paper Leka) कांड में गुरुवार को यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी. यूपी एसटीएफ इस सिलसिले में लाखों रुपए के दो इनामी और फरार घोषित मुलजिमों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों का नाम सादिक मूसा और योगेश्वर राव है. योगेश्वर राव की गिरफ्तारी पर जहां एक लाख का इनाम घोषित था वहीं दूसरी ओर, पकड़े गए सादिक मूसा की गिरफ्तारी पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित बताया जाता है.
लाखों रुपए के दो इनामी गिरफ्तार
यहां बताना जरूरी है कि करोड़ों रुपए के इस घिनौने पेपर लीक कांड का पर्दाफाश उत्तराखंड एसटीएफ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इशारे पर किया है. मुख्यमंत्री ने ही जुलाई अगस्त 2022 में राज्य पुलिस महानिदेशक आईपीएस अशोक कुमार को इसके भांडाफोड़ की हिदायत दी थी. उसके बाद देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद, आगे की जांच पुलिस महानिदेशालय ने स्पेशल टास्क फोर्स के हवाले कर दी थी. अब तक इस कांड में 38 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. गुरुवार को लखनऊ में गिरफ्तार दोनों आरोपी इस संख्या से अलग है.