कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर लगाया सैनिकों के हितों पर कुठाराघात का आरोप

देहरादून। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर सेना और सैनिकों के हितों पर कुठाराघात का लगाया आरोप। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेनाओं में 1.22 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। वन रैंक वन पेंशन को मजाक बना दिया गया। वन रैंक पांच पेंशन है। पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य योजना पर आघात किया गया है। सुरजेवाला ने चुनावी राज्य उत्तराखंड में सैनिकों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए।