
ई-संजीवनी एवं टेली कंसल्टेशन में जनपद देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी और हरिद्वार के कमजोर प्रदर्शन पर मुख्य चिकित्साधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने ई-संजीवनी एवं टेली कंसल्टेशन सेवा को मजबूत करने के लिए दो-दो चिकित्सक तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
एनएचएम की योजनाओं की जनपदवार समीक्षा के दौरान कई जनपदों के लचर प्रदर्शन पर नाराजगी जताते हुए भविष्य में लापरवाही पर मुख्य चिकित्साधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी उन्होंने दी।
वहीं, जिला स्तर पर एनएचएम की तमाम योजनाओं में आवंटित धनराशि समय पर खर्च न होने पर संबंधित जनपद में तैनात डीपीएम (जिला परियोजना अधिकारी) के खिलाफ कार्रवाई व मुख्य चिकित्साधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारियों को शीघ्र आइआइएम काशीपुर में तीन दिवसीय प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं, आशाओं को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए डीबीटी के माध्यम से धनराशि जारी की जाएगी।