
रुद्रपुर : रुद्रपुर में बार्डर पर डिग्री कालेज के सामने बिना टेंट के मेडिकल टीम जहां सुबह से रात तक सैंपलिंग करने में जुटी है। मांग करने के बाद भी एसीएमओ डा. हरेंद्र मलिक की तरफ से एक अदद टेंट की व्यवस्था नहीं कराई जा सकी। टीम के कर्मचारियों का यह भी कहना था कि शौचालय की सुविधा न होने से डयूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों के सामने गंभीर समस्या है। नोडल प्रभारी जयभारत सिंह ने भी मौेके पर निरीक्षण के दौरान आश्वासन दिया था कि एक या दो दिन में बार्डर पर टेंट लगवा दिया जाएगा। लेकिन हाल यह है कि अब तक यह मांग पूरी नहीं हो सकी।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रुद्रपुर बार्डर पर सैंपलिंग तेज कर दी है। दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद सहित यूपी के दूसरे जिलों से लोग बिना रोकटोक प्रवेश कर रहे हैं। जिनका कोरोना टेस्ट किए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नियुक्त मेडिकल टीम में लैब टेक्नीशियन गोविंद प्रजापति , अशोक प्रजापति व उनकी टीम लगातार सैंपलिंग में जुटी है। रविवार को व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए नोडल प्रभारी जयभारत सिंह, एसीएमओ डा. हरेंद्र मलिक ने पहुंचकर आश्वस्त किया था कि यहां पर टेंट लगाकर व्यवस्था बेहतर की जाएगी।