
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय कुल्लू में कुबेर फास्ट मीलस रेस्तरां में आग लगने का समाचार मिला है। दमकल विभाग की मुस्तैदी के कारण आग पर समय रहते काबू पाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह आग सिद्धार्थ पुत्र चन्द्र कुमार के कुबेर फास्ट मीलस की रसोई में लगी। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ठाकुर दास ने कहा कि ओबन व काउंटर भी आग की चपेट में आया है, जिसमें करीब 70 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
दमकल विभाग की मुस्तैदी से समय पर आग पर काबू पाने की वजह से लगभग 50 लाख रुपए की संपत्ति बचा ली गई है। घटना देर रात साढ़े 12 बजे पेश आई है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ठाकुर दास के अनुसार आग के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना को देखकर यह लग रहा है कि ओबन से आग की घटना शुरू हुई है।