
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाके भीषण गर्मी से परेशान हैं। पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास छू रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आगे भी कुछ दिनों में हालात ऐसे ही रहने वाले हैं। गर्मी ज्यादा पड़ने के पीछे बारिश का न होना वजह बताई जा रही है। गर्मी से सबसे बुरा हाल राजस्थान का है। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान में तो हालात बहुत ज्यादा खराब हैं। ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। आगे भी राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य और पश्चिम भारत में अभी अगले 4-5 दिनों में यही स्थिति रहने वाली है। वहीं मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले चार दिन तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।