
देवभूमि हिमाचल के एग्जिट पोल (Himachal Exit Poll) ने इस बार सबको कन्फ्यूज कर दिया है. बीजेपी (BJP) की सरकार रिपीट होगी या फिर कांग्रेस की बनेगी, यह एग्जिट पोल के नतीजों से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. अगर बीजेपी सरकार दोबारा बनती है, इस बार इतिहास बनेगा. ऐसा 50 सालों बाद होगा कि जब प्रदेश में लगातार दो बार किसी पार्टी की सरकार बनेगी. 1972 में ऐसा हुआ था जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट हुई थी. उसके बाद के हर चुनव सत्ताधारी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. 50 सालों से वहां की यह परंपरा बन गई है कि एक बार कांग्रेस तो दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनती है.
इस बार एग्जिट पोल भी कन्फ्यूज है. अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. टीवी 9 के एग्जिट पोल में बीजेपी को 33 तो कांग्रेस को 31 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जन की बात ने बीजेपी को 32 से 40 सीटें मिलने का अंदाजा लगाया है. वहीं, इसके अनुसार कांग्रेस को 27 से 34 सीटों के मिलने की संभावना जताई गई है.यानी हिमाचल में कुछ भी हो सकता है. अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो 50 साल की परंपरा कायम रहेगी. बीजेपी सरकार में लौटती है तो यह परंपरा टूट जाएगी.