
रिद्वारः पौड़ी बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव दाह संस्कार के लिए हरिद्वार के चंडी घाट स्थित श्मशान घाट पर पहुंचने शुरू हो गए हैं. जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. यूं तो श्मशान घाट का नजारा गमगीन ही रहता है, लेकिन आज श्मशान घाट का नजारा कुछ ज्यादा ही हृदय विदारक दिखाई दे रहा है. एक साथ 12 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार देख हर कोई गमगीन है. हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा रही है.